आरपीएफ:जीआरपी गोरखपुर की संयुक्त टीम ने चोरित मोबाइल फोन के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तारी

आरपीएफ:जीआरपी गोरखपुर की संयुक्त टीम ने चोरित मोबाइल फोन के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तारी

आरपीएफ:जीआरपी गोरखपुर की संयुक्त टीम ने चोरित मोबाइल फोन के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तारी

आरपीएफ:जीआरपी गोरखपुर की संयुक्त टीम ने चोरित मोबाइल फोन के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तारी

By:- Amitabh Chaubey 
गोरखपूर(एपीआई एजेंसी):- स.उ.नि./अयूब खान व स.उ.नि./ के.पी. भारती रे.सु.ब. पोस्ट गोरखपुर, मैं ड्यूटी पर तैनात थे कि तभी मुखबिर द्वारा सूचित किया गया कि एक व्यक्ति गोरखपुर जंक्शन के पीएफ नंबर 01  पर मौजूद है जिसके पास चोरी के मोबाइल है, आने जाने वाले यात्रियों को मोबाइल दिखाकर बेचने की बात कर रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर गोरखपुर जंक्शन के पीएफ नंबर 1 से एक व्यक्ति जिस का नाम पता रतन जायसवाल पुत्र श्याम नंदन जायसवाल निवासी ग्राम-कौड़िया बाजार थाना कौड़िया जिला गोंडा उम्र 26 वर्ष को पकड़ा गया।

जब उस की तलाशी ली गई तो उसके पास से 02 अदद एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछने पर बताया कि यह सभी मोबाइल फोन मेरे द्वारा रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों से चुराया हूं। जामा तलाशी में 01 पहचान पत्र भी मिला जिससे ज्ञात हुआ कि उक्त अभियुक्त गाड़ी संख्या 22537 व 15017 में गोरखपुर से मुंबई तक तथा मुंबई से गोरखपुर तक प्राइवेट कोच अटेंडेंट का कार्य करता है। अभियुक्त दिनांक 28.02.2024 को गाड़ी संख्या 15017 लेकर गोरखपुर आया था।

उपरोक्त को उसके जुर्म भादंसं की धारा 411 की जुर्म से अवगत कराते हुए  हिरासत में लिया गया।  अभियुक्त को जीआरपी थाना गोरखपुर ले जाया गया जहां पर मु.अ. सं. 41/2024 अंतर्गत धारा 411 भादंसं विरुद्ध रतन जायसवाल दिनांक 03.3.2024 कायम किया गया। घटना उक्त लगाव में रे.सु.ब. पोस्ट गोरखपुर पर मु.अ. सं. 232/2024 अंतर्गत धारा 147 रे. अधि. विरुद्ध रतन जायसवाल दिनांक 03.3.2024 कायम किया गया। बरामद मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 20000/-रुपए है। मामले की जांच स.उ.नि./अयूब खान द्वारा की जाएगी।