सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओ को लेकर उप मुख्य मंत्री से की मुलाकात

सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओ को लेकर उप मुख्य मंत्री से की मुलाकात

सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओ को लेकर उप मुख्य मंत्री से की मुलाकात

सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओ को लेकर उप मुख्य मंत्री से की मुलाकात 

By:- Amitabh Chaubey                              
लखनऊ(एपीआई एजेंसी):- सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ, उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के सदस्यों की समस्याओ तथा लखनऊ नगर में वृद्धाश्रम की स्थापना के सम्बंध में उप मुख्य मंत्री ब्रजेश पाठक से उनके आवास पर मिला प्रतिनिधिमंडल में इं0 शिव शंकर दुबे ,एन पी त्रिपाठी , इं0 आर के भाटिया ,इं0 दिवाकर राय, इं0 बलवंत प्रसाद थे ।

संघ के पंचम महाधिवेशन में दिये गए ज्ञापन के बिन्दुओ यथा तदर्थ सेवाओ का लाभ ग्रेच्युटी में भी देने ,दीनदयाल कैशलेस चिकित्सा योजना का समुचित लाभ दिलाने ,ग्रेड वेतन 7600/ से 8700/ उच्चीकरण के हुए आदेशों का लाभ जिसके सम्बंध में न्यायलय से हुए निर्णय के उपरांत स्वास्थ्य विभाग ने याचिकाकर्ताओं को दे भी दिया है, उसी भाति समस्त को देने हेतु शासनादेश कराने जिससे अन्य को न्यायालय मे न जाना पड़े , 30 जुन को सेवानिवृत्त को नोशनल इंक्रीमेंट देने तथा गुजरात राज्य की भांति पेन्शन राशिकरण 15 वर्ष के स्थान पर 12 वर्ष करने आदि बिन्दुओ पर सकारात्मक वार्ता हुई तथा उप मुख्य मंत्री द्वारा अपर मुख्य सचिव कार्मिक को निर्देश भी जारी किए गए।

लखनऊ नगर मे ऐसे सीनियर सिटिजन जो अकेले रहते है जिसके कारण उनको अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है , उनके लिए सीनियर सिटिजन होम की स्थापना हेतु संघ के प्रस्ताव पर भी उप मुख्यमंत्री द्वारा सकारात्मक रूख दर्शाते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया हैं।