1 करोड़ 22 लाख के गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार: गया जेल

1 करोड़ 22 लाख के गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार: गया जेल

1 करोड़ 22 लाख के गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार: गया जेल

1 करोड़ 22 लाख के गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार: गया जेल

वाराणसी(एपीआई एजेंसी):- मिर्जामुराद पुलिस को गुरुवार की शाम एक बड़ी सफलता मिली मुखबिर की सूचना पर एक मिनी ट्रक से 2 कुंतल 44 किलो 880 ग्राम गांजा बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए गांजा की कीमत 1 करोड़ 22 लाख रुपया बताया गया। पुलिस ने लिखा पड़ी करने के बाद शुक्रवार को तस्कर को जेल भेज दिया।

पुलिस लाइन के नवीन सभागार में डीसीपी गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य व एडीसीपी आकाश पटेल व एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने मिर्जामुराद पुलिस द्वारा पकड़े गए गांजा तस्कर को मीडिया के आमने पेश करते हुए बताया कि गुरुवार की शाम मिर्जामुराद थानाध्यक्ष आनंद चौरसिया व खजुरी चौकी प्रभारी हरिनारायण शुक्ला खजुरी पुलिस चौकी के सामने हाईवे पर संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि एक मिनी ट्रक में गांजा छिपकर रखा गया है जो वाराणसी शहर से होते हुए कानपुर जा रहा है।

मिर्जामुराद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए हाइवे पर ही वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी हाइवे के सर्विस रोड से एक मिनी ट्रक पुलिस को आते दिखाई दिया।पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर मिनी ट्रक को रोकर तलाशी लिया गया तो ट्रक के केबिन व डाला के बीच में डेढ़ फीट के जगह में प्लेट लगाकर 2 कुंतल 44 किलो 880 ग्राम गांजा छिपकर रखा गया था।पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक उन्नाव जिले के थाना अचलगंज क्षेत्र के मवइया माफी गांव निवासी पंकज शुक्ला व ट्रक मालिक छत्तीसगढ़ प्रान्त के बोरगांव कोंडागांव जिले के सुशंकर व्यापारी हाउस नंबर 13 स्कूलपारा कुरेगांव केम्प सिंगारपुरी निवासी मणिशंकर बनिक के खिलाफ  धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालक को शुक्रवार को लिखा पड़ी करने के बाद जेल भेज दिया।

मिर्जामुराद थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया ट्रक चालक तस्कर पूछताछ में बताया कि ट्रक मालिक के साथ मिलकर उड़ीसा से एक अज्ञात व्यापारी से कम कीमत में गांजा खरीद कर कानपुर के गांजा व्यापारी को गांजा बेचने जा रहा था। वही डीसीपी गोमती जोन द्वारा मिर्जामुराद पुलिस टीम को पच्चीस हजार नगद इनाम व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मिर्जामुराद थानाध्यक्ष व खजुरी चौकी प्रभारी के साथ एसआई विजय कुमार यादव, कृष्ण कुमार वर्मा, अमरीश कुमार राय, कांस्टेबल वंशराज, सर्वेन्द्र कुमार, विनोद कुमार ठाकुर, रामाश्रय सरोज व आरक्षी चालक हरिराम शुक्ला रहे।