आजमगढ़ जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने सड़क सुरक्षा को लेकर की बैठक

आजमगढ़ जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने सड़क सुरक्षा को लेकर की बैठक

आजमगढ़ जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने सड़क सुरक्षा को लेकर की बैठक

जियाउल हक की रिपोर्ट

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। डीएम ने परिवहन निगम की बसों की चेकिंग विशेष अभियान चलाकर अनाधिकृत संचालन, मालवाहनों तथा ओवरलोडिंग व ऐसे मालवाहन एवं ट्रैक्टर-ट्राली जिसमें सवारियां बैठाई जा रही हैं, उनका चिन्हांकन करते हुए उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाना व मोबाइल फोन का प्रयोग करना, ओवर स्पीडिंग, गलत साइड ड्राइविंग, ड्रंकन ड्राइविंग के लिए अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग करते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने पीडब्लू डी और एनएचआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने संबंधित सड़कों पर जो भी ब्लैक स्पाट चिन्हित किये गये हैं, वहां पर सावधानी का बोर्ड स्थापित कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उन्होने यह भी कहा कि सड़कों पर जो भी अवैध कट हैं, उसे तत्काल बन्द करायें। पीडब्ल्यूडी और एनएचआई की सड़कों पर इंगित पोल व प्रचार सामग्री लगाये गये हैं। पीडब्ल्यूडी के एक्सीयन एवं एनएचआई के अधिकारी को निर्देश दिये कि इसका नियमानुसार परिक्षण कर लें। आरटीओ को निर्देश दिये कि विद्यालयों द्वारा जो भी स्कूल बसें चलायी जा रही हैं, उनसे संबंधित वाहन चालकों की सूची प्राप्त कर उनका पुलिस सत्यापन व नेत्र परिक्षण कराना सुनिश्चित करें। रोडवेज बस स्टैण्ड के बाहर यूपीएसआरटीसी की बसें खड़ी हो रही हैं, इससे जाम लगने के कारण आम लोगों को समस्याएं हो रही हैं। आरएम रोडवेज को निर्देश दिये कि जो बसें हैं, बस स्टेशन के अन्दर ही खड़ा करवायें और बसों को सुव्यवस्थित तरीक से पार्किंग करने के लिए प्लान तैयार कर लें।