कान्सटेबल भर्ती परीक्षा मे अपने जगह दुसरे से परीक्षा दिलाने वाला मुन्ना भाई गिरफ्तार

कान्सटेबल भर्ती परीक्षा मे अपने जगह दुसरे से परीक्षा दिलाने वाला मुन्ना भाई गिरफ्तार

कान्सटेबल भर्ती परीक्षा मे अपने जगह दुसरे से परीक्षा दिलाने वाला मुन्ना भाई गिरफ्तार

कान्सटेबल भर्ती परीक्षा मे अपने जगह दुसरे से परीक्षा दिलाने वाला मुन्ना भाई गिरफ्तार

वाराणसी(एपीआई एजेंसी):- बड़ागाँव थाना क्षेत्र के  कोइराजपुर स्थित एक स्कूल में पुलिस भर्ती परीक्षा में अपने नाम पर दूसरे को परीक्षा दिलाने वाले मुख्य आरोपी को स्थानीय पुलिस ने हरहुआ रिंग रोड से मंगलवार को दिन में लगभग 11 बजे गिरफ़्तार कर लिया है । घटना के सन्दर्भ में थानाध्यक्ष आशीष मिश्र ने बताया कि 17 फरवरी को पुलिस कांस्टेबल के लिये आयोजित परीक्षा में अनुज प्रताप निवासी  फेफना  बलिया थाना क्षेत्र निवासी ने कूटरचित दस्तावेजो का प्रयोग कर अपनी जगह अम्बेडकर नगर निवासी अरुण पांडेय को एक लाख रुपये में लालच देकर उसे अपनी जगह लोहता थाना के राम प्यारी देवी इंटर कालेज में दिलाई थी ।

प्रथम पाली में रामप्यारी में परीक्षा देने के बाद वह द्वितीय पाली में दूसरे के नाम पर परीक्षा देने  बड़ागाँव क्षेत्र के हरहुआ स्थित एक स्कूल में आया था जहां स्केनिंग के दौरान अरुण पकड़ लिया गया था पूछताछ में अरुण ने अनुज प्रताप की जगह परीक्षा देने की बात स्वीकार की थी और साथ ही आजमगढ़ निवासी कन्धरापुर आजमगढ़ निवासी अशोक कुमार द्वारा एक लाख रुपये में सौदा कराने की बात भी स्वीकारा था गिरफ्तारी करने वाली टीम में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा, हरहुआ चौकी प्रभारी  शिवानंद सिसोदिया, हैंड कांस्टेबल राम विलास यादव व पंकज सिंह सम्मिलित थे।