भाजपा जिलाध्यक्ष ने सम्मेलनो को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियो को सौपी जिम्मेदारी

भाजपा जिलाध्यक्ष ने सम्मेलनो को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियो को सौपी जिम्मेदारी

भाजपा जिलाध्यक्ष ने सम्मेलनो को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियो को सौपी जिम्मेदारी

भाजपा जिलाध्यक्ष ने सम्मेलनो को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियो को सौपी जिम्मेदारी

कुशीनगर(एपीआई एजेंसी):- लोकसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतर चुकी भारतीय जनता पार्टी शुक्रवार से सम्मेलनों के जरिए समाज के विभिन्न वर्गों से समर्थन जुटाने का अभियान शुरू करने जा रही है। सम्मेलनों की शुरुआत तीन मई को तीन बजे बुद्ध इण्टर मीडिएट कालेज कुशीनगर से होगी। जहां भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष व राज्य सभा सांसद कांता कर्दम महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगी।

सभी सम्मेलनों को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने गुरुवार को रविन्द्र नगर भाजपा कार्यालय में बैठक कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए बताया कि तीन मई को बुद्ध इण्टर मीडिएट कालेज कुशीनगर में अपराह्न 3 बजे महिला सम्मेलन, पांच मई को जनता इण्टर कालेज रामकोला में किसान सम्मेलन, 10 मई को सुबाष इण्टर कालेज बेदूपार हाटा में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन, 12 मई को बुद्धा पार्क रविन्द्र नगर पडरौना में युवा वर्ग सम्मेलन और 13 मई को सरस्वती देवी महाविद्यालय नौरंगिया में अनुसूचित वर्ग सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

 इस अवसर पर विवेकानंद शुक्ल, रामगोपाल गुप्ता, विश्वरंजन कुमार आनन्द, नमो नारायण मौर्य, अमित राय, डॉ0 छेदी शर्मा, धन्नजय मणि त्रिपाठी, रत्नेश श्रीवास्तव, अरुण राय, रोहित राय, अभिषेक सिंह आदि मौजूद थे।