किन्नर ने मानिकपुर थाने में किया हंगामा

किन्नर ने मानिकपुर थाने में किया हंगामा

किन्नर ने मानिकपुर थाने में किया हंगामा

किन्नर ने मानिकपुर थाने में किया हंगामा
 
प्रतापगढ(एपीआई एजेंसी):- मानिकपुर थाने परिसर के अंदर शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक किन्नरो ने बवाल मचा दिया अनारकली नाम की किन्नर जो मानिकपुर का निवासी था बीते 1 वर्ष पूर्व उसकी मौत हो गई उसके साथ ढोलक बजाने वाले पप्पू ने अपनी पत्नी हसीना के साथ कुछ किन्नर को साथ लेकर बधाइयां बजाने लगा अनारकली के साथ रहने वाले किन्नर रेखा ने जब पप्पू ढोलक वाले का विरोध करना शुरू किया तो मामला शुक्रवार को मानिकपुर थाने को पहुंच जहां पर पप्पू ढोलक एवं किन्नर रेखा  और पप्पू के साथ भी दो-तीन किन्नर पहुंचे और  थाना अध्यक्ष मानिकपुर के सामने पहुंच तब किन्नर में झड़प होने लगी किन्नर ने अपना प्रदर्शन थाने के अंदर ही शुरू कर दिया।

जिससे पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए किन्नर रेखा से बात करने पर बताया कि अनारकली मेरी गुरु थी और उनके साथ पप्पू ढोलक बजाता था अनारकली की मौत होने के बाद खुद हिजड़ा बंन कर अपनी पत्नी व दो अन्य साथियों के साथ क्षेत्र में बधाइयां बजाता है पप्पू ने बताया कि अनारकली ने अपनी संपत्ति मेरे नाम वसीयत कर दिया है रेखा ने बताया कि वसीयत की कोई लड़ाई नहीं है लेकिन पप्पू मर्द होकर खुद  औरतों औरतों और किन्नर   का भेष बना लेता है और अपने साथ अपनी पत्नी हसीना के साथ तीन किन्नर को  लेकर वसूली करता फिलहाल काफी समझने के बाद किन्नर शांत हुए और सभी लोगों के थाना अध्यक्ष ने आधार कार्ड मंगवा कर देखने की बात कहीं तो पप्पू की तरफ से जो किन्नर आए उसमें उसमें आरती मोनी बबली दिव्या मैं अपना आधार कार्ड नहीं दिखा पाया।

और दूसरे  पक्ष से रेखा नायरा सीमा संगीता  अपना आधार कार्ड दिखाया   दोनों किन्नरो के बीच  बधाई मांगने एवं बजाने तथा क्षेत्र एरिया  बंटवारे को लेकर  विवाद हुआ जिसे आज मानिकपुर थाना पहुंचकर वहां लोगों ने किया हंगामा दोनों मामले को संज्ञान में लेकर थाना अध्यक्ष  जयचंद भारती का कहना है कि 5 दिन बाद आधार कार्ड के साथ आई और विवाद नहीं होना चाहिए मामला जांच कर अलग कर दिया जाएगा बुलाया गया