नगर में मनी दीपावली हुआ सुंदर कांड का पाठ लोगों ने छोड़ फटाखे किया खुशी का इजहार

नगर में मनी दीपावली हुआ सुंदर कांड का पाठ लोगों ने छोड़ फटाखे किया खुशी का इजहार

नगर में मनी दीपावली हुआ सुंदर कांड का पाठ लोगों ने छोड़ फटाखे किया खुशी का इजहार

नगर में मनी दीपावली हुआ सुंदर कांड का पाठ लोगों ने छोड़ फटाखे किया खुशी का इजहार

मिर्जापुर(एपीआई एजेंसी):- अहरौरा राम आयेंगे तो हम दीप जलायेगे मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आयेंगे। आज भव्य एव दिव्य आयोजन में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हुई तो पूरे देश में दीपावली सा उत्सव दिखाई पडा अहरौरा मे भी स्थित मंदिरों को जहा भव्य तरीके से सजाया गया वही जगह जगह लोगों ने सुंदर कांड का पाठ पढ़े शाम को दीपो से मंदिरों एव घरों को सजाया गया। लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और पटाखे फोड़े।अहरौरा नगर सहित आसपास गावों में स्थित मंदिरों में भी घना घड़ियाल गूजे।

नगर के सत्यानगंज मोहल्ले में स्थित श्री भवन में चंद्रमौली त्रिपाठी के नेतृत्व में सुंदर कांड का आयोजन किया गया।इस अवसर पर अरविन्द कुमार त्रिपाठी, नीरज कुमार पांडेय, मिठाई लाल, डा एस के पांडेय, गोपाल दास गुप्ता, सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में पुराने हनुमान मंदिर, सीयुर हनुमान मंदिर, मैं भंडारी देवी मंदिर, राधा कृष्ण मन्दिर सहित अन्य मंदिरों में शाम को दीपोत्सव मनाया गया। प्रसाद बाटे गए। अहरौरा नगर चौकी के सामने स्थित सम्मे माता मन्दिर से नगर के सनातनियों के द्वारा भव्य श्री राम शोभा यात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्ग खरंजा त्रिमुहानी, चौक बाजार, सरकारी अस्पताल,नईबजार स्थित हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चन करने के बाद पुनः उसी मार्ग द्वारा से राधा कृष्ण मंदिर से होता हुआ सम्मे माता के मंदिर पर शोभा यात्रा का समापन हुआ।

इस दौरान नगर क्षेत्र के  राधा कृष्ण सत्यानगंज, मां भंडारी देवी मंदिर अहरौरा डीह, संकट मोचन मंदिर चुंगी, शिव मंदिर नई बाजार, बड़े हनुमान जी मंदिर पोखरा, शिव मंदिर टिकरा खरंजा, दुर्गा जी मंदिर बाईपास एवं नगर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों को लाइट झालरो से सजाया गया था । इससे साथ ही भजन कीर्तन एवं भंडारे व प्रसाद वितरण का आयोजन भी दिनभर चलता रहा । सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए थे थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा मय फोर्स चक्रमण करते नजर आए।