नयी दिशा परिवार ने 11 टीबी मरीजों को गोद लेने की कि घोषणा

नयी दिशा परिवार ने 11 टीबी मरीजों को गोद लेने की कि घोषणा

नयी दिशा परिवार ने 11 टीबी मरीजों को गोद लेने की कि घोषणा

नयी दिशा परिवार ने 11 टीबी मरीजों को गोद लेने की कि घोषणा

कुशीनगर(एपीआई एजेंसी):- प्रदेश सरकार के आदेशानुसार सीएमओ डॉ0 सुरेश पटारिया एवं डीटीओ डॉ0 एस एन त्रिपाठी के निर्देश पर प्रतिमाह की 15 तारीख को जनपद के सभी टीबी यूनिट पर निक्षय दिवस मनाया जा रहा है। जिसके क्रम में शुक्रवार को स्थानीय सीएचसी के परिसर में निक्षय दिवस के एक वर्ष पूर्ण होने पर वर्षगाँठ मनाया गया।

निक्षय दिवस के अवसर पर कुल 14 टीबी के लक्षण वाले सम्भावित व्यक्तियों के बलगम की जाँच करायी गयी। जिसमें एक बलगम में धनात्मक मिला तथा एक्सरे में धनात्मक छः व्यक्तियों सहित कुल सात टीबी रोगियों की दवा शुरू कर उनकी निक्षय आईडी बनाकर उनके खाते ऑनलाईन फीड कर दिये गये ताकि उन्हें निक्षय पोषण योजना का लाभ मिल सके।

निक्षय पर लोगों को सम्बोधित करते हुये सीएचसी अधीक्षक डॉ0 मार्कण्डेय चतुवेर्दी ने कहा कि जनजागरूकता से टीबी खिलाफ जंग को जीता जा सकता है। जिसमे हम सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। लोगों को अधिक से अधिक टीबी रोग के प्रति जागरूक करते हुये उन्हें बताये की सरकारी अस्पताल में जाँच एवं उपचार की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध है। किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक खाँसी, बलगम,बुखार आये वह तत्काल सीएचसी पर चिकित्सक से दिखाकर अपनी जाँच कराये। निक्षय दिवस पर नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान के सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने 11 टीबी रोगियों को गोद लेकर प्रोटीनयुक्त आहार देने की घोषणा की जिसकी प्रशंशा करते हुये अधीक्षक द्वारा संस्था को साधुवाद दिया गया।

इस दौरान डॉ0 मुकेश यादव,डॉ0 गौरव जी गौतम,डॉ0 आशुतोष पांडेय,डॉ0 सौनक श्रीवास्तव,डॉ0 जलज गुप्ता,वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र,एसटीएस शाहिद अंसारी,एलटी विजयकृष्ण द्विवेदी,विनोद वर्मा,प्रमोद भारती,सुधाकर सिंह,चीफ फार्मासिस्ट अशोक सिंह,फार्मासिस्ट राकेश मणि,अभिषेक पांडेय,राकेश पांडेय,प्रकाश,प्रतिमा मौर्या, पूनम भारती,वंदना,अशोक गुप्ता,नगीना आदि उपस्थित रहे।