पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ने मनाया 75वें गणतंत्र दिवस 

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ने मनाया 75वें गणतंत्र दिवस 

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ने मनाया 75वें गणतंत्र दिवस 

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ने मनाया 75वें गणतंत्र दिवस 

By:- Amitabh Chaubey 
लखनऊ(एपीआई एजेंसी):-  पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार द्वारा 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेडियम ऐशबाग, लखनऊ में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने लखनऊ मण्डल के समस्त रेल अधिकारियों, कर्मचारियों व रेल उपभोक्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं दी।

मण्डल रेल प्रबन्धक ने रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा संगठन, सेन्ट जान एम्बुलेन्स, भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों एवं मण्डल के खिलाड़ियों की परेड का निरीक्षण किया व परेड की सलामी ली। वहीं मण्डल रेल प्रबन्धक ने कहा कि आज का दिन हम सभी को अपने संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त करने की प्रेरणा देता है। इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सीमा पर तैनात सेना एवं सुरक्षा बल के जवानों के पराक्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करता हॅू, जो विषम परिस्थितियों में देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने में अतुलनीय योगदान दे रहे है। लखनऊ मण्डल अपने स्टेशनों पर यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इस साल लखनऊ मण्डल एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने बीते 7 जुलाई 2023 को 498 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले गोरखपुर जं0 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया तथा पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर शुभारभ्म किया।

आगे उन्होने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में माह दिसम्बर-23 तक आरंभिक माल लदान से 208 करोड़ की आय हुई जो बीते साल की तुलना में 07 प्रतिशत अधिक है। मण्डल में आरंभिक यात्री आय 2154 करोड़ रूपये हुई जो बीते साल की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है। वहीं टिकट जॉच अभियान में वर्तमान वित्त वर्ष में दिसम्बर माह तक रू0 53 करोड़ रेल राजस्व की प्राप्त हुई। वित्तीय वर्ष 2023-24 में मण्डल में स्कै्रप निस्तारण के लिए निर्धारित लक्ष्य 126 करोड़ था जिसके सापेक्ष में अब तक 159 करोड़ स्कैप का निस्तारण किया जा चुका है। यात्री सुविधाओं को देखते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 06 अगस्त 2023 को अमृत भारत योजना के अन्तर्गत लखनऊ मण्डल क 04 स्टेशनों के पुर्नविकास का शिलान्यास किया। लखनऊ मण्डल के 19 स्टेशनों को अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेल संरक्षा, स्पेशल गाड़ियों का संचलन, रेलपथ का नवीनीकरण, आमान परिवर्तन, विद्युतीकरण, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य के निरन्तर संरक्षण तथा यात्री सुविधाओं को उत्तम बनाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल सिगनल इंजीनियर सत्यदेव पाठक ने स्वंय द्वारा रचित ’देशभक्ति गीत’-“मैने वचन लिया“ को संगीत और स्वर प्रदान किया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा डॉग शो एवं भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों द्वारा, सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किये गये। सभी के उत्कृष्ट प्रदर्शनों को देखते हुए मण्डल रेल प्रबन्धक ने परेड में शामिल सभी अलग-अलग टुकड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कार दिया। इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक राजीव कुमार, मुख्य परियोजना प्रबन्धक राघवेन्द्र कुमार, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रूबी राय व पदाधिकारियों एवं सदस्याऐं तथा सभी समस्त शाखा अधिकारी, यूनियन,एसोसिएशन के पदाधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव द्वारा किया गया।