प्रधानमंत्री राष्‍ट्र को रोहतक:महम:हांसी नई रेल लाइन को करेंगे समर्पित 

प्रधानमंत्री राष्‍ट्र को रोहतक:महम:हांसी नई रेल लाइन को करेंगे समर्पित 

प्रधानमंत्री राष्‍ट्र को रोहतक:महम:हांसी नई रेल लाइन को करेंगे समर्पित 

प्रधानमंत्री राष्‍ट्र को रोहतक:महम:हांसी नई रेल लाइन को करेंगे समर्पित 

By:- Amitabh Chaubey 
लखनऊ/नई दिल्‍ली(एपीआई एजेंसी):- प्रधानमंत्री 889.28 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 68.5 कि॰मी॰ लंबी रोहतक-महम-हांसी नई रेल लाइन राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री रोहतक--हांसी- रोहतक नई रेल सेवा का भी शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी, 2024 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से 889.28 करोड़ रुपए की लागत से बनी 68.5 किलोमीटर लंबी रोहतक-महम-हांसी नई रेल लाइन राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे ।

वे इस रेलमार्ग पर रोहतक- हांसी- रोहतक नई रेल सेवा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे । 68.5 किलोमीटर लंबी रोहतक-महम-हांसी नई रेल लाइन परियोजना को हरियाणा की राज्‍य सरकार के साथ आधी-आधी भागीदारी के आधार पर स्वीकृत किया गया है। हरियाणा राज्‍य के दो महत्‍वपूर्ण नगर और कृषि के  महत्बपूर्ण केंद्र रोहतक व हिसार के बीच पहले से कोई सीधा रेल संपर्क उपलब्‍ध नहीं था । इसके लिए भिवानी के रास्‍ते रोहतक-भिवानी और भिवानी-हांसी-हिसार रेल लाइन के जरिए जाना पड़ता था।

डोभ बहाली, मोखरा मदीना, महम, मुण्‍डाहल कलां और गढी के पांच क्रॉसिंग स्‍टेशनों वाली रोहतक-महम-हांसी नई रेल लाइन पर 141 छोटे और 6 बडे पुल हैं । इस नई रेल लाइन के राष्ट्र को समर्पित होने तथा इस पर रेल सेवा उपलब्ध होने से हरियाणा के रोहतक, भिवानी और हिसार जिले लाभान्वित होंगे।  यह नई रेल लाइन रोहतक और हिसार के बीच सीधा संपर्क उपलब्‍ध कराएगी और रोहतक-हांसी के बीच की दूरी को लगभग 20 किलोमीटर तक कम करेगी। इस नई रेल सेवा से इस क्षेत्र में भारतीय रेल का नेटवर्क और बेहतर होगा तथा यहां के लोगों का आवागमन सुगम होगा। साथ ही, इस क्षेत्र में औद्योगिक और कृषि विकास को भी गति मिलेगी। आर्थिक विकास होने से इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे तथा पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इसके साथ ही साथ इस क्षेत्र का विकास भी होगा ।