श्रीमद भागवत कथा के श्रवण से होती है परम सुख की प्राप्ति: पं0 गरुणेश जी महाराज

श्रीमद भागवत कथा के श्रवण से होती है परम सुख की प्राप्ति: पं0 गरुणेश जी महाराज

श्रीमद भागवत कथा के श्रवण से होती है परम सुख की प्राप्ति: पं0 गरुणेश जी महाराज

श्रीमद भागवत कथा के श्रवण से होती है परम सुख की प्राप्ति: पं0 गरुणेश जी महाराज

अमेठी(एपीआई एजेंसी):- श्रीमद भागवत कथा के श्रवण से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं परम सुख की प्राप्ति होती है। यह बातें बाजार शुकुल के हुसैनपुर में अशोक मौर्या एवं मनोज मौर्या के आवास पर चल रही सात दिवसीय संगीतमई श्रीमद भागवत कथा के छठवें दिवस की कथा में भगवान श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह प्रसंग का सुन्दर वर्णन करते हुए कथा ब्यास पण्डित गरुणेश जी महाराज ने कही।

कथा ब्यास ने कहा की श्रीमद भागवत कथा लोक हितकारी है।कथा ब्यास द्वारा श्रीमद भागवत कथा का सुन्दर वर्णन किया गया जिसे सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध एवं भाव विभोर हो गए।श्रीमद भागवत कथा के आयोजक मनोज मौर्या ने बताया की संगीतमई श्रीमद भागवत कथा 15 जनवरी से चल रही है 21 जनवरी को कथा सम्पन्न होगी।22 जनवरी को पूर्णाहूति एवं 23 जनवरी को भव्य भंडारा का आयोजन किया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य यजमान अशोक मौर्या,मनोज मौर्या,सतीश मिश्रा,संतराम मौर्या,दिलीप मौर्या,आशीष गिरि,अरुण शुक्ला,सतगुरु शुक्ला,अन्नू शुक्ला आदि श्रद्धालु काफी संख्या में मौजूद रहे।