स्व कल्पनाथ राय के बाद 24 वर्ष में कोई सांसद एक भी कार्य नहीं करा सका:बद्रीनाथ

स्व कल्पनाथ राय के बाद 24 वर्ष में कोई सांसद एक भी कार्य नहीं करा सका:बद्रीनाथ

स्व कल्पनाथ राय के बाद 24 वर्ष में कोई सांसद एक भी कार्य नहीं करा सका:बद्रीनाथ

स्व कल्पनाथ राय के बाद 24 वर्ष में कोई सांसद एक भी कार्य नहीं करा सका:बद्रीनाथ

बलिया(एपीआई एजेंसी):- रसड़ा नगर में कल्पनाथ संकल्प रथ यात्रा ने जनता को जागरूक कर घोसी लोक सभा के विकास पर  जनमत संग्रह कराया। रथ यात्रा का नेतृत्व कर रहे घोसी नव निर्माण मंच के संस्थापक बद्रीनाथ ने बताया कि स्व कल्पनाथ राय के बाद 24 वर्ष में कोई सांसद एक भी कार्य करा नही सका है।

क्षेत्रीय मुद्दों पर आधारित क्षेत्रीय सांसद होना चाहिए। अगर ऐसा प्रत्याशी नही होगा तो घोसी नव निर्माण मंच घोसी लोक सभा चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगा। इसके लिए इस रथ यात्रा के द्वारा मंच जनता के बीच जाकर जनता को जागरूक कर विचार ले रही है। घोसी लोक सभा को जातिवादी एवम परिवार वादी पार्टियां विकास की जगह विनाश के कागार पर लाकर खड़ा कर दिया है।

स्व कल्पनाथ राय के किए गए विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़ गए है। क्षेत्रीय मुद्दों पर आधारित क्षेत्रीय सांसद ही घोसी का विकास कार्य करा सकता है। मंच घोसी लोक सभा ने विगत कई वर्षों से क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर संघर्ष एवम आंदोलन कर रहा है जिससे जनता का समर्थन भी मिल रहा है।