श्री कृष्ण जन्म की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु:पूरा पंडाल जयकारों से गूंजा

श्री कृष्ण जन्म की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु:पूरा पंडाल जयकारों से गूंजा

श्री कृष्ण जन्म की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु:पूरा पंडाल जयकारों से गूंजा

श्री कृष्ण जन्म की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु:पूरा पंडाल जयकारों से गूंजा

गाजीपुर(एपीआई एजेंसी):-  जनपद के बाराचवर में शिव मंदिर के पास अमृत सरोवर के तट पर आयोजित ग्यारह दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में अयोध्या से पधारे मानस मर्मज्ञ भागवत वेत्ता श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री शिव राम दास जी उपाख्य फलाहारी बाबा ने उपस्थित श्रोताओं को श्रीमद्भागवत कथा रूपी कथामृत का रसपान कराते हुए कहा की

व्यक्ति को अहंकार नहीं करना चाहिए, अहंकार बुद्धि और ज्ञान का हरण कर लेता है। अहंकार ही मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है। फलाहारी बाबा ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का प्रसंग सुनाया। श्रीकृष्ण की जन्म कथा का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। फलाहारी बाबा ने बताया कि जब अत्याचारी कंस के पापों से धरती डोलने लगी, तो भगवान कृष्ण को अवतरित होना पड़ा। सात संतानों के बाद जब देवकी गर्भवती हुई, तो उसे अपनी इस संतान की मृत्यु का भय सता रहा था।

भगवान की लीला वे स्वयं ही समझ सकते हैं। भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही जेल के सभी बंधन टूट गए और भगवान श्रीकृष्ण गोकुल पहुंच गए। फलाहारी बाबा ने कहा कि जब-जब धरती पर धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान धरती पर अवतरित होते हैं। जैसे ही कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ पूरा पंडाल जयकारों से गूंजने लगा।

*श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर जमकर झूमे*
श्रीकृष्ण जन्म उत्सव पर नन्द के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की भजन प्रस्तुत किया तो श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर जमकर झूमे।इस अवसर पर नन्द यशोदा एवं बाल कृष्ण की सुंदर झांकी भी प्रस्तुत की गयी।जब नन्द एवं यशोदा बाल कृष्ण के साथ कथा पंडाल में होकर कथा मंच पर पहुंचे और फलाहारी बाबा ने नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल गीत प्रस्तुत किया तो श्रद्धालु नाचने लगे।इस अवसर पर कथा पंडाल को बहुत खुबसूरत ढंग से सजाया गया था।मंच से जमकर टाफी एवं खिलौना लुटाया गया

ब्यास पूजन राम जी वर्मा उर्फ चुन्नू द्वारा सपत्नीक किया गया। पूजन का कार्य आचार्य सन्तोष दिक्षित एवं युवा संत बालक दास के द्वारा सम्पन्न कराया गया। कथा में वाराणसी से पधारे सुप्रसिद्ध गायक रिंकू रसिया ने अपने भजनों से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा में वरिष्ठ पत्रकार यशवंत सिंह,दीपक सिंह, प्रसून सिंह,ओपी सिंह,अनिल कुमार यादव, संजय पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह,मुकेश गिरी ,दयानंद कुशवाहा,सत्यम सेठ, बृजेश शर्मा, संजय राय, मयंक सिंह, सुनील कनौजिया, सियाराम शरण सिंह, विष्णु देव पाण्डेय, मनीष सिंह, गौतम सिंह, अनंत सिंह, दामोदर सेठ, गुलाब कमलापुरी,शिवाजीत यादव, सुनील कुमार अयोध्या समेत भारी संख्या में कथा प्रेमी पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।