जनपद के सभी विद्यालयों में स्कूल चलो और संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हुआ

बच्चों में निः शुल्क पुस्तक का भी वितरण किया गया

जनपद के सभी विद्यालयों में स्कूल चलो और संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हुआ

एपीआई न्यूज़ एजेंसी 

अवनीश शंकर राय

देवरिया। जनपद के भटनी विकास खण्ड के सभी परिषदीय स्कूलों में स्कूल चलो अभियान तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ-साथ पुस्तक वितरण अभियान की धूम रही भटनी में खंड शिक्षा अधिकारी राजेश यादव के देखरेख में प्राथमिक विद्यालय पिपरा शुक्ला देवराज पिपरा नोनापार बभनौली कला बेहरा डाबर सॅवरेजी   राजभर टोला बरही चौराहा चंदौली छपरा टोला घाटी लाल चक  जिगना जिगना दीक्षित बिंदवालिया समेत तमाम विद्यालयों में सुरेश यादव आशुतोष गुप्ता शशिकिरण चंद्र भूषण मिश्र शिव प्रकाश कुशवाहा दिनेश यादव इंद्रेश यादव सविता यादव पूजा तिवारी नीलम यादव इंदु यादव प्रदीप मिश्रा अशोक यादव शहाबुद्दीन राजेश्वर सिंह अभय सिंह हरेंद्र यादव रुद्र प्रताप जी विवेकानंद ओम प्रकाश शुक्ला धूमल सुशीला यादव स्वतंत्र तिवारी अजय दीक्षित जय राम घनश्याम तिवारी अरुण मिश्रा जितेंद्र राय नागेश मिश्रा मनीष मिश्रा अरुण आनंद तिवारीरामसेवक शर्मा सत्येंद्र यादव रजनीश तिवारी सुनीता देवी आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित आज ही के दिन सभी परिषदीय विद्यालयों में पुस्तकों का वितरण भी किया गया सभी छात्र एवं छात्राएं पुस्तक पाकर प्रसन्न थे परिषदीय विद्यालयों में पहली बार सत्र के पहले दिन ही पुस्तक वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिससे सभी अभिभावक तथा छात्र प्रसन्न थे।