आगरा:-रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कान्हा ने खेली होली जमकर बरसे रंग और गुलाल।

आगरा:-रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कान्हा ने खेली होली जमकर बरसे रंग और गुलाल।

आगरा/ संदीप सागर। बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय में रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति प्रोफेसर जवाहर सिंह धाकडे व महाराजा सूरजमल ब्रज विधालय भरतपुर के पूर्व कुलपति विशिष्ठ अतिथि अर्चना अनुज निदेशक, आधारशिला अलका सिंह, निदेशक नतरांजली थियेटर आगरा, अंजू दलवानी पर्यावरण संरक्षण एवं समाज सेविका उपस्थित रही। रंगारंग कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ पूनम सिंह ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।

कार्यक्रम में अनेकता में एकता के सन्देश देते गणेश वंदना, स्वागत गीत, भजन, गजल, भरतनाट्यम नृत्य कार्यक्रम किये गए। वही राजस्थानी, मारवाड़ी, समूह नृत्य, नुक्कड़ नाटक, योग, नृत्यनाटिका (द्रोपती चीर हरण), मिमिक्री के साथ साथ सामूहिक होली गायन में सभागार को रसाभोर कर दिया।विभिन्न विभागों की छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर अमिता त्रिपाठी ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओ को संभाला तो वही डॉ कृष्णा वाला सिंह शैलेज मिश्रा, तबला संगीतकार आनन्द हरिदास ने कार्यक्रम में सुचारू रूप से संचालन कर अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में पूर्व पूर्व प्रचार्या डॉ प्रभा मधुनी, डॉ सरोज भार्गव, डॉ नीलम भटनाकर, उपस्थित रहे और कृष्णा वाला सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया।