12 मई को अहिरौली बाजार में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

12 मई को अहिरौली बाजार में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

12 मई को अहिरौली बाजार में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

12 मई को अहिरौली बाजार में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

कुशीनगर(एपीआई एजेंसी):- संयुक्त जिला चिकित्सालय कुशीनगर में रक्त आपूर्ति की कमी न हो इस के लिए नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा आगामी 12 मई 2024, रविवार को मातृ दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे से कसया रामकोला मार्ग पर स्थित अहिरौली बाजार चौराहे के पंचायत भवन पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने बताया कि ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन एवं अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर एवं कुशीनगर के रक्त कोष की संयुक्त टीम रक्त दाताओं से रक्त संग्रह करेगी। जो भी रक्तदाता रक्तदान करेंगे उनका एक डोनर कार्ड भी बनेगा और आवश्यकता पड़ने पर वे अपने रक्त सम्बन्धियों के लिए आगामी 3 माह के अंदर जिला रक्तकोष कुशीनगर से रक्त प्राप्त कर सकेंगे।

डॉ0 हरिओम ने मानवता की रक्षा के लिए आम जन से बढ़ चढ़ कर रक्तदान का आग्रह करते हुए कहा कि रक्तदान से एक तरफ हम किसी जरूरतमंद की मदद करते हैं तो वहीं इससे हमारे शरीर में नवीन रक्त का निर्माण भी होता है और हृदयाघात, कोलेस्ट्रॉल जैसी कई बीमारियों से हम सुरक्षित रहते हैं। इस क्रम में मातृ दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर अच्छे कार्य के लिए अच्छा अवसर है।