वन विभाग को मनाना ही पड़ा मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता की बात

वन विभाग को मनाना ही पड़ा मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता की बात

वन विभाग को मनाना ही पड़ा मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता की बात

वन विभाग को मनाना ही पड़ा मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता की बात

बहराइच(एपीआई एजेंसी):- तहसील मोतीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सुजौली में हो रहे चैन फेंसिंग कार्य जो की ग्राम पंचायत के कच्चे रास्ते पर कराया जा रहा था जिसके विरोध में मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता (मौजूदा ग्राम प्रधान सुजौली) द्वारा ग्रामीणों के विरोध जताने पर रेंज अफसर सुजौली से करारी वार्तालाप हो गई थी और राजेश गुप्ता ने कहा था कि यदि बनेगा तो वन विभाग में बनेगा अन्यथा रोड़ खोदने का अधिकार वन विभाग को नहीं है।

मण्डल अध्यक्ष बीजेपी राजेश गुप्ता और रेंजर सुजौली के बीच काफी वार्तालाप हुई थी लेकिन राजेश गुप्ता अपने कथनों पर अड़े रहे और अंततः वन विभाग को उनकी बात मानना ही पड़ा। एस डी ओ रमेश कुमार चौहान ने राजेश गुप्ता से बात कर अब वन विभाग द्वारा वन और राजस्व के बीच लगे पत्थर की तैय सीमा के बीच नाला खुदा है जिससे वन विभाग अपने सीमा क्षेत्र में लगवाएगी चैन फेंसिंग का कार्य। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता के साथ ग्राम सभा के कई संभ्रांत व्यक्ति व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।