आजमगढ़: गांधी स्मारक त्रिवेणी पीजी कॉलेज से निकाली गई तिरंगा यात्रा
आजमगढ़: गांधी स्मारक त्रिवेणी पीजी कॉलेज से निकाली गई तिरंगा यात्रा
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत बरदह स्थित गांधी स्मारक त्रिवेणी पीजी कॉलेज में बुधवार को मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व प्राचार्य प्रो. विजय कुमार राय ने किया।
तिरंगा यात्रा महाविद्यालय से प्रारंभ होकर पोस्ट ऑफिस, बरदह थाना से होते हुए प्राथमिक विद्यालय के रास्ते वापस महाविद्यालय पहुंची। रैली के दौरान छात्रों ने "भारत माता की जय", "गांधी जी अमर रहें", "नेता सुभाष चंद्र बोस अमर रहें" जैसे नारों के साथ जयघोष किया। इस रैली में लगभग 350-400 विद्यार्थी जोश के साथ शामिल हुए। रैली के आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की दोनों इकाइयों के स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं ने सड़क सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव के साथ महाविद्यालय के सभी शिक्षक समेत काफी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।