UP STF ने 25 हजार के इनामी संतोष तिवारी को किया गिरफ्तार

UP STF ने 25 हजार के इनामी संतोष तिवारी को किया गिरफ्तार

UP STF ने 25 हजार के इनामी संतोष तिवारी को किया गिरफ्तार

आजमगढ़। UP STF ने आजमगढ़ जिले के 25 हजार के इनामी संतोष तिवारी को गिरफ्तार किया है। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने फरार आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। जिले की पुलिस और एसटीएफ लगातार फरार आरोपी की तलाश कर रही थी। अभियुक्त संतोष तिवारी जिले के तरवां थाना क्षेत्र के बभनौली का रहने वाला है। आरोपी के कब्जे से मोबाइल भी बरामद किया गया है। आरोपी की तलाश में जुटी एसटीएफ वाराणसी यूनिट को सूचना मिली की आरोपी सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली के पास है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची एसटीएफ ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

गिरफ्तार आरोपी संतोष तिवारी ने पूछतॉछ में बताया कि आरोपी जमीन का कारोबार करता है। झांसा देकर जमीन खरीदने-बेचने के अवैध कृत्य में लिप्त रहता है। अतहर पुत्र सलाउद्दीन निवासी गौरडीह खालसा थाना सिधारी जनपद आजमगढ से झांसे में लेकर पैसा लेने के बाद भी जमीन न बेचने आदि के संबंध में सिधारी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसके बाद से लगातार आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है। एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को सिधारी थाने में दाखिल कर दिया गया है। इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

जियाउल हक की रिपोर्ट