UP विजिलेंस की टीम ने GST के डिप्टी कमिश्नर धनेंद्र पाण्डेय को लखनऊ से किया गिरफ़्तार

UP विजिलेंस की टीम ने GST के डिप्टी कमिश्नर धनेंद्र पाण्डेय को लखनऊ से किया गिरफ़्तार

UP विजिलेंस की टीम ने GST के डिप्टी कमिश्नर धनेंद्र पाण्डेय को लखनऊ से किया गिरफ़्तार

UP विजिलेंस की टीम ने GST के डिप्टी कमिश्नर धनेंद्र पाण्डेय को लखनऊ से किया गिरफ़्तार

By:- Amitabh Chaubey 
लखनऊ(एपीआई एजेंसी):- सतर्कता अधिष्ठान, उ0प्र0 द्वारा शासन की भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टालरेंस नीति के के तहत पूरे प्रदेश में लोक सेवकों के विरूद्ध ट्रैप की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मै
एर्डेम कम्पनी ने जी0एस0टी के आधार पर लगभग 20 लाख का रिफण्ड क्लेम किया था। यह रिफण्ड वाणिज्य कर आफिस मीराबाई मार्ग में तैनात डिप्टी कमिश्नर (जी0एस0टी) जोन 20 धनेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा स्वीकृत किया जाना था।

पाण्डेय ने कम्पनी प्रतिनिधि से 2 लाख रूपये रिश्वत की माँग की थी। जिस की शिकायत रिश्वत विरोधी हेल्प लाइन पर एक एक्पोर्ट कम्पनी के प्रतिनिधि ने काल करके बताया कि वाणिज्य कर के डिप्टी कमिश्नर जी0एस0टी द्वारा उनकी कम्पनी के जी0एस0टी रिफण्ड पास करने के एवज में दो लाख रूपयों की रिश्वत मांगी जा रही है। जिस के बाद पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना ने शिकायतकर्ता को कार्यालय बुलाकर उसके द्वारा किए गये के शिकायत के सम्बन्ध में पूछताछ की।

जिस के बाद पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना ने टीम तैयार कर जाल बिछाकर लखनऊ के वाणिज्य कर कार्यालय से 2 लाख रूपया घूस लेते हुए डिप्टी कमिश्नर  धनेन्द्र कुमार पाण्डेय को पकड़ा लिए जिस के विरुद्ध विजिलेन्स थाना लखनऊ सेक्टर पर अपराध संख्या 08/24 धारा 7 भ्र०नि०अधि०- 1988 यथा संशोधित भ्र०नि० (संशोधन) अधिनियम 2018 के अन्तर्गत पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।