रेडियो संवर्ग में अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आया साल्वर गिरफ्तार

रेडियो संवर्ग में अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आया साल्वर गिरफ्तार

रेडियो संवर्ग में अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आया साल्वर गिरफ्तार

रेडियो संवर्ग में अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आया साल्वर गिरफ्तार

वाराणसी(एपीआई एजेंसी):- मिर्जामुराद काशी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (केआईटी) परिसर में रविवार को यूपी पुलिस के रेडियो संवर्ग की आनलाइन परीक्षा में अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आया आयुष त्रिपाठी नामक साल्वर जांच के दौरान पकड़ लिया गया।पुलिस की परीक्षा में सेंधमारी करने का प्रयास करने वाले 'चोर' (साल्वर) को हवालात में डाल मुकदमा दर्ज किया गया।

मिर्जामुराद में हाईवे किनारे स्थित केआईटी में यूपी पुलिस के रेडियो संवर्ग की प्रधान परिचालक (यांत्रिक) व सहायक परिचालक पद पर भर्ती हेतु ऑनलाइन परीक्षा चल रही हैं।परीक्षा के प्रथम पाली में बलिया के गड़वा थानांतर्गत पियरही गांव निवासी प्रवीण यादव नामक अभ्यर्थी की जगह साल्वर के रूप में गोरखपुर के बेलीपार थानांतर्गत बिस्टोली गांव निवासी आयुष त्रिपाठी परीक्षा देने पहुंचा।कागजात वगैरह चेक कराने के बाद बायोमेट्रिक के दौरान वह पकड़ लिया गया।अभियुक्त के पास से फर्जी एडमिट कार्ड, आधारकार्ड व अन्य कागजात बरामद हुआ हैं।परीक्षा केंद्र प्रभारी प्रवीण सिंह की तहरीर पर अभ्यर्थी व अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।एसीपी (राजातालाब) अजय श्रीवास्तव व एसओ आनंद चौरसिया ने अभियुक्त से पूछताछ की।

*एक लाख रुपये में हुई थी डीलिंग*

गरीबी के चलते रुपयों की लालच में पड़कर बीएससी (मैथ) पास होनहार आयुष त्रिपाठी परीक्षा देने चला आया था।पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि दोस्त से एक लाख रुपए पर सौदा हुआ था।दो हजार नकद मिला, बाकी अच्छे नंबर आने पर मिलता।लखनऊ में 15 दिन पहले एडमिट कार्ड व आधार कार्ड मिला था।खलीलाबाद निवासी विकास नामक दोस्त संग सेंटर पर आया।अभ्यर्थी व साल्वर करीब दो वर्ष से दोस्त बताये जा रहे हैं।पहली बार वह दूसरे की जगह परीक्षा देने आया था।