चुनाव की जीत में कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण:- धर्मपाल सिंह

चुनाव की जीत में कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण:- धर्मपाल सिंह

चुनाव की जीत में कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण:- धर्मपाल सिंह

चुनाव की जीत में कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण:- धर्मपाल सिंह

वाराणसी(एपीआई एजेंसी):- बड़ागाँव क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में आज बूथ अध्य्क्ष व पन्ना प्रमुख समेलन का आयोजन किया गया । बूथ अध्यक्ष समेलन में मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार करते हुए प्रदेश महामंत्री ( संघटन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि यदि हम सब अपने गाँव देश का विकास चाहते हैं तो हमे भाजपा को जिताना होगा इसलिये आप सब आपने बूथों पर सजग रहे हम सब अपने बूथों पर जितने मतदाता है उनसे हम सम्पर्क कर सरकार की जनहित की नीतियों को उन तक पहुचाएं ।

कोरोना जैसी बीमारी भी हम लोगो ने सरकार के कुशल निर्देशन में उससे निजात पाई   हम सब को छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखकर मतदाता के घर घर जाकर उनसे संपर्क करे और उन्हें सरकार की जनहित की नीतियों से उन्हें अवगत कराएं। साथ ही बूथ पर एक भी मतदाता मतदान किये बिना नही रह जाये इस बात की भी जिमेदारी बूथ अध्यक्ष व पन्ना प्रमुखों की होगी। आप संघटन के मूल है इसलिये आपकी जवाबदेही भी सबसे महत्चपूर्ण है।

पिंडरा विधायक डॉ0 अवधेश सिंह ने स्वागत भाषण में कहा की किसी भी संघटन में बूथ स्तर के कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं यही कार्यकर्ता पार्टी का चेहरा बनकर घर घर जाते है और पार्टी की जनहित की नीतियों को जनता के समक्ष पहुँचाते हैं । वही दूसरे व्यक्ता के रूप में बोलते हुए सासंद प्रत्याशी बीपी सरोज ने क्षेत्र की जनता से आह्वान किया कि यह कोई सामान्य चुनाव नही है यह चुनाव राष्ट्र को मजबूत करने का चुनाव है।

यह चुनाव देश को मुख्य धारा में जोड़ने का है इसलिये आप सब व्यक्तिगत मतभेद भुलाकर राष्ट्र के लिये मतदान करें । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यायक पिंडरा डॉ0 अवधेश सिंह, सतेंद्र सिंह, , काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल, शैलेश पांडेय, अभिषेक राजपूत, मनीष पाठक ,अजय पटेल, अरबिंद मिश्रा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।