समाजवादी पार्टी चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

समाजवादी पार्टी चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

समाजवादी पार्टी चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

समाजवादी पार्टी चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

वाराणसी(एपीआई एजेंसी):- बड़ागाँव रविवार को मछलीशहर के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी कार्यालय का बसनी रामपुर में उद्घाटन किया गया ।
चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज ने फ़ीता काटकर किया । इस अवसर पर प्रिया सरोज ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहाकि यह चुनाव संविधान ख़त्म करने वालों और संविधान बचाने वालों के बीच है । हम संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और दूसरी तरफ़ भाजपा के लोग 400 सीट लाकर संविधान ख़त्म करने की तैयारी कर रहे है ।

विगत दस वर्षों में भाजपा सरकार में किसान परेशान है ,नौजवान परेशान है ,महिलायें परेशान है व्यापारी परेशान है ,सिर्फ़ दो लोग खुश है जिन्हें सभी सरकारी संपत्ति धीरे धीरे करके बेची जा रही है । रेल बेच दिया ,भेल बेच दिया ,एलआईसी बेच दिया ,इनका मक़सद सिर्फ़ सरकारी संपत्ति बेचने का नहीं है बल्कि जब सरकारी संस्थाओ का निजीकरण हो जाएगा तो हमारे युवा बेरोज़गार अरक्षण के तहत नौकरी नहीं पा सकेंगे । लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद व केराकत विधायक तूफ़ानी सरोज ने कहाकि पिंडरा विधानसभा उदल जी की धरती है यहाँ से उदल नौ बार विधायक थे उन्होंने हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ी आज पिंडरा विधानसभा के किसान संकट में उनकी ज़मीन को सरकार द्वारा काशी द्वार योजना के बहाने जबरन कब्जा किया जा रहा है ।

लेकिन विधायक सांसद मौन है । लेकिन मैंने इन किसानों की आवाज़ उठाई अगर आप लोगों ने अवसर दिया तो मेरी बेटी देश की सबसे बड़ी पंचायत में किसानों की आवाज़ बनेगी । इस अवसर पर सपा ज़िलाअध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कार्यकर्ताओं को अपना अपना बूथ मज़बूत करने का निर्देश दिया तथा जीत का मंत्र दिया ।
इस अवसर पर कांग्रेस के पिंडरा विधानसभा अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह ,सपा विधान सभा अध्यक्ष मनोज यादव ,कांग्रेस के ज़िला उपाध्यक्ष राजू राम ,राम सनेहीं पांडेय ,सपा प्रदेश सचिव कमलेश पटेल ,सिकंदर मिश्रा ,जियाउल्लाह ख़ान ,भागीरथी यादव ,काशीनाथ यादव ,राम सहारे यादव ,पंकज मिश्रा ,डाक्टर विनोद भास्कर ,ग़फ़्फ़ार ख़ान ,रहीम शेख ,संजय मौर्य ,गुड्डू राजभर,संतोष पटेल ,राजदेव पाल ,रामबालक पटेल ,सहित दर्जनों सपा व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।