धूमधाम के साथ मनाया गया क्रिसमस डे, एक-दूसरे को दी गई क्रिसमस पर्व की बधाई

धूमधाम के साथ मनाया गया क्रिसमस डे, एक-दूसरे को दी गई क्रिसमस पर्व की बधाई

धूमधाम के साथ मनाया गया क्रिसमस डे, एक-दूसरे को दी गई क्रिसमस पर्व की बधाई

धूमधाम के साथ मनाया गया क्रिसमस डे, एक-दूसरे को दी गई क्रिसमस पर्व की बधाई 

भदोही(एपीआई एजेंसी):- नई बाजार में स्थित चर्च में सोमवार को क्रिसमस डे के मौके पर प्रभू यीशु के जन्म दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जहां पर इसाई समुदाय के लोगों ने प्रार्थना कर खूब खुशियां मनाई। इस अवसर पर इसाई समुदाय के लोगों द्वारा सेंट मेरिज स्कूल में झांकियां सजाई गई और चर्च को भी दुल्हन की तरह सजाया गया था। प्रभू यीशु के जन्म दिवस पर लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस डे की बधाई दी।

कुल मिलाकर सेंट मेरिज स्कूल में क्रिसमस डे की धूम रही। बच्चों के साथ ही साथ बड़े भी क्रिसमस डे की खुशियां मनाने में लगे रहे। नन्हें प्रभू ईशा मसीह के साथ में मदर मेरी की मनोहारी झांकी सभी को आकर्षित कर रहा था। वही चर्च में खिलौने झालर और साज सज्जा सांता क्लाज व बैलून आदि से सजा पटा रहा। जहां पर सभी लोगों द्वारा आया मसीह चरनी में, तु पापियों को बचाने आया, आया यीशु आया, शैतान को बचाने आया आदि सामुहिक गायन गाया जा रहा था।

वही इसाई समुदाय के लोगों द्वारा केक काटकर प्रभू ईशा मसीह के जन्मदिन की एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटी। साथ ही सेंट मेरिज स्कूल में अन्य विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस मौके पर सेंट मेरिज स्कूल के प्रिंसिपल फादर आनंद लाकरा, सिस्टर रेनू, सिस्टर फ्लोरेंसिया, नीरज मिश्रा, डॉ0 विनोद सोनकर शास्त्री सहित विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं तथा काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।