डायट पर बने बूथों का डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण

डायट पर बने बूथों का डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण

डायट पर बने बूथों का डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण

डायट पर बने बूथों का डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण

जौनपुर(एपीआई एजेंसी):- जिला निर्वाचन अधिकारी  रविन्द्र कुमार माँदड़ के द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा के साथ डायट परिसर में बने बूथों का निरीक्षण कर लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत की गई तैयारियों का जायजा लिया गया। डायट परिसर में कुल 10 बूथ बनाये गए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने डायट प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल को निर्देशित किया कि तत्काल पेंटिंग के माध्यम से बूथों की संख्या दर्शायी जाए साथ ही बूथों पर पेयजल, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था सहित निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन द्वारा निर्धारित सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इस दौरान मतदाताओं से मतदान तिथि को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील भी की गयी।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा परिसर में बने लाइब्रेरी भवन, सभागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रों से अपने अनुभवों को साझा किया और पूरे परिसर में साफ-सफाई के साथ ही पौधरोपड़ कराने के निर्देश दिये ताकि प्रागंण हरा भरा दिखे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) बृजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।