घायल युवक पुलिस से बार बार करता  रहा कार्यवाही की मांग नहीं हुई सुनवाई: पुलिस ने कर दिया 151 में चलान 

घायल युवक पुलिस से बार बार करता  रहा कार्यवाही की मांग नहीं हुई सुनवाई: पुलिस ने कर दिया 151 में चलान 

घायल युवक पुलिस से बार बार करता  रहा कार्यवाही की मांग नहीं हुई सुनवाई: पुलिस ने कर दिया 151 में चलान 

घायल युवक पुलिस से बार बार करता  रहा कार्यवाही की मांग नहीं हुई सुनवाई: पुलिस ने कर दिया 151 में चलान 

मऊ(एपीआई एजेंसी):- चिरैयाकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भटौली निवासी अजय पुत्र बाबूलाल बासफोर का भाई दया को दिये गयें। रुपए मांगने पर दया व परदेशी ने पकड़कर मुझे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी शिकायत सरसेना चौकी प्रभारी को 18 मार्च को तहरीर दिया जिसके बाद उन्होंने  कार्यवाही करते हुए दया को पकड़कर पुलिस चौकी ले आया गया। उसके बाद किसी के दबाव में छोड़ दिया गया।

पीड़ित अजय कुमार पुत्र बाबूलाल बासफोर ने बताया कि 17 मार्च को रात 9 बजे भाई दया से दिए गए बकाया रुपए की मांग करने घर पर पहुंचा दोनों भाइयों ने आपस में मिलकर मुझे बहुत बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसकी शिकायत लेकर 18 मार्च को सुबह दस बजे सरसेना चौकी प्रभारी से किया। उसके बाद उन्होंने 19 मार्च को
दया को पकड़कर पुलिस चौकी लाया गया।उसके किसी 
के दबाव में आकर चौकी प्रभारी ने उसे छोड़ दिया जिसके बाद  21 मार्च को चिरैयाकोट थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी को तहरीर दिया।

उन्होंने 22 मार्च को लगभग 10 बजे दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया था।  उन्होंने ने तीन लोगों का 151 धारा में मुहम्मदाबाद गोहना एसडीएम के न्यायालय में चालान कर दिया। जबकि मुझे कई जगह पर गंभीर चोटे आई हैं  उन्होंने ना तो डाक्टर से परीक्षण किया गया है। ना ही मुकदमा लिखा गया है।थानाध्यक्ष से मैं बार बार कहता रहा उसके बावजूद भी उन्होंने मेरा चालान कर दिया है मैं वहां 
से जमानत करवाकर अपने घर वापस आया हूं। हमारी कही पर सुनवाई नहीं हो रही है।