मुफलिसी के शिकार है कुम्हार बिरादरी के लोग: कागजों में चल रही है सरकारी सुविधा

मुफलिसी के शिकार है कुम्हार बिरादरी के लोग: कागजों में चल रही है सरकारी सुविधा

मुफलिसी के शिकार है कुम्हार बिरादरी के लोग: कागजों में चल रही है सरकारी सुविधा

मुफलिसी के शिकार है कुम्हार बिरादरी के लोग: कागजों में चल रही है सरकारी सुविधा

गाजीपुर(एपीआई एजेंसी):- जखनियां ब्लाक के अंतर्गत 90 ग्राम पंचायत के हर गांव में पांच से 25 घर कुम्हार बिरादरी के लोग निवास करते हैं। आज भी अधिकांश लोग पुश्तैनी धंधे मिट्टी का कारोबार में जुटे हुए है। लेकिन सरकारी सुविधा लोगों को नहीं मिल सकी। एक तरफ मिट्टी के बर्तन को चौपट करने वाले प्लास्टिक के बर्तन आ गए। जिससे कुम्हार बिरादरियों के भविष्य खतरा में पड़ गया।

जखनिया के भुड़कुड़ा, मुडीयारी में अधिकांश कुम्हार बिरादरी को लोगों को सरकार द्वारा मिट्टी खनन के लिए एक बीघा भूमि पट्टे पर दे रखी है।लेकिन सरकारी कोई अनुदान न मिलने से मुफलिसी के शिकार है लोग मिट्टी के बर्तन तैयार करने के लिए चाक सहित अन्य सामग्री खरीदने के लिए अनुदान आज तक मुहैया नहीं कराएगी।

खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गौतम ने कहा कि सरकार द्वारा कुम्हार बिरादरी के लोग मुफलिसी के शिकार हैं आज भी सरकारी कोई अनुदान नही मिलने की वजह से इनका रोजगार चौपट हो रहा है। सरकार ने प्लास्टिक बंद करने का अभियान जो चलाया लेकिन कारगर साबित नहीं हुआ। आज प्लास्टिक पूरे बाजार में धड़ल्ले से बिक रही है और प्लास्टिक के बर्तन भी तमाम आ रहे हैं जो मिट्टी के बर्तन पर काफी असर डाल रहे हैं।

खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि कुम्हार बिरादरी के लिए पुश्तैनी धंधे वालों प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना काफी कारगर साबित हो रहा है। ऐसे वंचित लोग तत्काल ऑनलाइन विश्वकर्मा फार्म का आवेदन करके ब्लॉक पर जमा कर दें उनको बेहतर प्रशिक्षण के साथ ही उनको अनुदान मिलेगा।