नकली नोट बनाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नकली नोट बनाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नकली नोट बनाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नकली नोट बनाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संभल(एपीआई एजेंसी):- गुन्नौर कोतवाली पुलिस ने नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 4000 नकली नोट व 5 कागज रुपए बनाने वाले बरामद किये है। आप को बता दे की अभी कुछ दिन पहले अभियुक्त का भाई नीरज नकली नोटों के कारनामे में शामिल था जिसका गुन्नौर पुलिस व.एसओजी की संयुक्त टीम के साथ मिलकर शातिर अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया था। जिनके पास से 131500 रूपये के जाली करेंसी के ₹500 के 263 नोट व असली नोटों के ₹500 के कुल ₹32000 रुपये और जाली नोटों को बनाने के सफेद पेपर कुल 40 व 9 सफेद पेपर और 200, 200 के रुपए के छपे हुए नोट बरामद किये थे।

जिसका खुलासा संबल एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने किया था इसके बाद दूसरे दिन 4000 नकली नोट पांच कागज नोट बनाने वाले के साथ गुन्नौर पुलिस टीम में शामिल गुन्नौर प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह, उप निरीक्षक रवि कुमार, हेड कांस्टेबल यतीश कुमार ,कांस्टेबल सिद्धार्थ मालिक ,संदीप कुमार ने गुन्नौर थाना क्षेत्र के बबराला राजघाट रोड से गिरफ्तार कर लिया 4000 नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त सोनू पुत्र जिलेदार निवासी गांव उद्वैतपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी वर्तमान पता शीतला कॉलोनी गली नंबर 4 सी ब्लॉक थाना सेक्टर 5 गुरुग्राम हरियाणा का एक  सगा भाई नीरज पुत्र जिलेदार पुलिस ने एक दिन पहले 7 अभियुक्तो के साथ नकली करेंसी के साथ जेल भेजा था।

सभी लोगों का जाली करेंसी बनाने का एक संगठित गिरोह है हम सभी लोग रंगीन प्रिंटर से जाली नोट तैयार करते हैं तथा इन्हीं जाली नोटों को हम लोग मिलकर जगह-जगह खपत करते हैं तथा बरामद जाली करेंसी नोटों को बाजारों में जगह-जगह बदलकर असली के रूप में चलाकर आर्थिक लाभ प्राप्त करते हैं जिससे हमें मोटा मुनाफा हो जाता है उन्होंने कहा कि हम गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के नगर बबराला व.गुन्नौर नगर में जाली नोटों की खपत करने आए थे।