नशामुक्ति से ही समाज का विकास संभव - नवीन शाही

नशामुक्ति से ही समाज का विकास संभव - नवीन शाही

नशामुक्ति से ही समाज का विकास संभव - नवीन शाही

नशामुक्ति से ही समाज का विकास संभव - नवीन शाही 

जौनपुर(एपीआई एजेंसी):- भारत को नशामुक्त बनाने को लेकर जागरूकता का कार्य पत्थर देवा विधानसभा क्षेत्र सहित समूचे जनपद में कौशल किशोर समाज कल्याण संस्थान एनजीओ के प्रबंधक नवीन कुमार शाही के द्वारा किया जा रहा है । भोजपुरिया समाज के लोगों को भोजपुरी संगीत के माध्यम से जागरूक करने का सफल प्रयास किया जा रहा है। अपनी भाषा में मनोरंजन व ज्ञानवर्धक जानकारी श्रेत्रीय लोगों को खूब रास आ रही है ।

भारी संख्या में लोग नशा मुक्त भारत कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस अभियान को लेकर नवीन कुमार शाही ने अनौपचारिक वार्ता के दौरान बताया कि , समाज में 18 वर्ष आयु से कम उम्र के बच्चे भी नशा के दलदल म फंसते जा रहे हैं। जो दुर्भाग्यपूर्ण है, नशा पारिवारिक कलह का भी बड़ा कारण बनता जा रहा है‌। लाखों करोड़ों लोग नशे की गिरफ्त में आकर घातक बिमारियों के शिकार हो रहे हैं। शाही ने बताया कि उनका एनजीओ नशामुक्ति अभियान चला रहा है ।

प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ‌। नशा मुक्त भारत की परिकल्पना को लेकर यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है, क्योंकि नशा मुक्त व्यक्ति और समाज और देश के विकास में  अपनी भागीदारी मजबूती से सुनिश्चित कर सकता है ।