समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंच रही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं

समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंच रही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं

समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंच रही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं

समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंच रही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं 
गाजीपुर(एपीआई एजेंसी):- भांवरकोल क्षेत्र के ग्राम सभा सुरनी  में  विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया और पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र  वितरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान पवन सिंह यादव व नोडल अधिकारी आईएसबी राजेंद्र प्रसाद  ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित कर ग्राम प्रधान पवन सिंह यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर सरकार द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं के बारे में बताया। जिसके बाद सरकार के द्वारा चल रही जन अरोग्य योजना, जनधन योजना, उजव्वला योजना, पीएम किसान योजना, पीएम आवास आदि योजना के पात्र लाभार्थियों को नोडल अधिकारी ने मुनिया देवी, विजय यादव व अन्य  10 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया।

इस दौरान नोडल अधिकारी आईएसबी राजेंद्र प्रसाद  ने कहा कि समाज के आखिरी व्यक्ति तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना पहुंच रही है। जो हर्ष का विषय है। कार्यक्रम के आखिर में शपथ ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत सूर्यभान राय, यूबीआई शाखा प्रबंधक  कनुवान सचिव  पिंटू कुमार, महताब आलम आदि लोग  मौजूद रहे।