एसडीएम ने एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र का उदघाटन कर किया शुभारंभ

एसडीएम ने एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र का उदघाटन कर किया शुभारंभ

एसडीएम ने एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र का उदघाटन कर किया शुभारंभ

एसडीएम ने एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र का उदघाटन कर किया शुभारंभ

अमेठी(एपीआई एजेंसी):- जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र के रोड नंबर तीन पर मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक शाखा के ग्राहक सेवा केन्द्र का उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना दिग्विजय सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन कर शुभारम्भ किया। 

इस दौरान एसडीएम ने कहा कि इस ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालित होने से आम जनमानस को बैंक में मिलने वाली सभी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर मिल सकेंगी। खाता धारकों को जहां सहूलियत मिलेगी वहीं खाता धारकों का समय भी बचेगा। जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक एकता शर्मा ने बताया कि एस बी आई शाखा के रोड नम्बर तीन पर ग्राहक सेवा केन्द्र खुलने से अब बैंक के द्वारा मिलने वाली सभी प्रकार की बैंकिंग सेवाएं इस ग्राहक सेवा केन्द्र पर उपलब्ध होंगी और खाता धारकों को मिलेंगी।

उक्त अक्षत की जानकारी देते हुए केन्द्र संचालक अमित पाण्डेय ने बताया भारतीय स्टेट बैंक के खाता धारकों को जमा,निकासी,एफडी, आरडी,खाता खोलना सहित सभी प्रकार की सुविधा मेरे सेंटर पर उपलब्ध रहेगी।

इस अवसर पर विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता हर्षित श्रीवास्तव,थानाध्यक्ष कमरौली अभिनेष कुमार,ईबीसीसी अध्यक्ष मकसूद अहमद,बीएचईएल टाउनशिप मंदिर पुजारी पंडित जय नारायण ओझा,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मो शोएब,तिलोई प्रेस महामंत्री इरसाद अहमद, भारतीय स्टेट बैंक शाखा के उदय गुप्ता,कमरौली ग्राम प्रधान शकील,समाजसेवी राघवेन्द्र तिवारी,समाजसेवी पीके तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता जय प्रकाश पाण्डेय,अब्दुल जाऊद,कृषि विज्ञान केंद्र अध्यक्ष डॉ0 आर के आनंद, डॉ0 सुरेन्द्र सिंह,ग्राम विकास अधिकारी प्रिया सिंह,जेई आर वाई दूबे,अंकित दीक्षित, प्रशांत तिवारी,पंकज तिवारी,अंसार कोटेदार,अमर चंद्र मौर्य मोनू, उमेश कुमार शर्मा,पवन कुमार मौर्य,हिमांशु सहित दर्जनों जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।