500 किलो का विशाल नगाड़ा पहुंचा रामनगरी:डबगर समाज के लोगों ने किया इसका निर्माण

500 किलो का विशाल नगाड़ा पहुंचा रामनगरी:डबगर समाज के लोगों ने किया इसका निर्माण

500 किलो का विशाल नगाड़ा पहुंचा रामनगरी:डबगर समाज के लोगों ने किया इसका निर्माण

500 किलो का विशाल नगाड़ा पहुंचा रामनगरी:डबगर समाज के लोगों ने किया इसका निर्माण

By:- Amitabh Chaubey 
अयोध्या(एपीआई एजेंसी):- गुजरात से विशेष रथ से 500 किलो का विशाल नगाड़ा बुधवार को रामनगरी पहुंचा, जिसे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने स्वीकार किया। साथ ही आश्वासन दिया कि इसे उचित स्थान पर स्थापित किया जाएगा। गुजरात विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र मंत्री अशोक रावल ने पत्र भेजकर नगाड़ा स्वीकारने की संस्तुति की है।

नगाड़ा लेकर आए चिराग पटेल ने बताया कि इस पर सोने और चांदी की परत चढ़ाई गई है। ढांचे में लोहे और तांबे की प्लेट का भी इस्तेमाल किया गया है। इसका निर्माण डबगर समाज के लोगों ने किया है। राम मंदिर में स्थापित करने के लिए हिंदू संस्कृति के इस प्रतीक विशाल नगाड़ा का निर्माण कर्णावती महानगर के दरियापुर विस्तार में किया गया है।