भ्रष्टाचार और अन्याय का विरोध करना है मगर उस सत्य के रक्षार्थ जिससे केवल अधर्मी   पीड़ित और प्रभावित हो:-प्रवीण राय

भ्रष्टाचार और अन्याय का विरोध करना है मगर उस सत्य के रक्षार्थ जिससे केवल अधर्मी   पीड़ित और प्रभावित हो:-प्रवीण राय

भ्रष्टाचार और अन्याय का विरोध करना है मगर उस सत्य के रक्षार्थ जिससे केवल अधर्मी   पीड़ित और प्रभावित हो:-प्रवीण राय

भ्रष्टाचार और अन्याय का विरोध करना है मगर उस सत्य के रक्षार्थ जिससे केवल अधर्मी   पीड़ित और प्रभावित हो:-प्रवीण राय

सोनभद्र(एपीआई एजेंसी):- जनपद में बुधवार को नव संकल्पनाओं और विसंगतियों में बच बचाकर संतुलित पत्रकारिता करने की प्रेरणादाई इतिहास रचने का मार्ग प्रशस्त किया गया। अवसर था दशकों से जनपद ही नहीं अनेक प्रदेशों में चाचा जी के नाम से प्रसिद्ध समृद्ध पत्रकारिता के धनी और पत्रकारों के प्रेरणा स्रोत बन चुके पुरोधा पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के जन्मदिन 17 जनवरी को आयोजित होने वाले ग्रीनलैंड स्कूल में पत्रकार समागम का अयोजन हुआ।
इस अक्षर तूलिका यज्ञ में चिंतन मंथन का विचार प्रवाह पूरी तरह सहिष्णुता आधारित समाज और देश सेवा का नव संकल्प आधारित रहा। पत्रकारिता फलक के मंथन के पश्चात बही सामुदायिकता की बयार अनेक विसंगतियों और वर्जनाओं को ध्वस्त कर गया। अंधेरा छंटा और इस आयोजन को पत्रकार प्रेरणा दिवस के रूप में हर वर्ष मनाने की सहमति बनी।

रेणुकूट प्रेस क्लब द्वारा आयोजित पत्रकारों के समागम संगोष्ठी में मुख्य अतिथि "आजाद पत्र" हिंदी दैनिक संपादक प्रवीण राय ने कहा कि भ्रष्टाचार और अन्याय का विरोध करना है मगर उस सत्य के रक्षार्थ जिससे केवल अधर्मी पीड़ित और प्रभावित हो। प्रवीण राय ने बच बचाकर पत्रकारिता संतुलित पत्रकारिता करने की ताक़ीद करते हुए अपने प्रेरक अनुभवों से पत्रकारों का मार्गदर्शन किया। विषय विशेष पर प्रकाश डालते हुए प्रवीण राय ने पत्रकारिता क्षेत्र में व्याप्त अंधकार को अपने दायित्व कर्म और जुनून से हटाने को प्रेरित किया।

राष्ट्रीय पलक पर ख्यातिलब्ध विशिष्ट अतिथि कवयित्री रचना तिवारी ने बहुत ही सुरीली और भावपूर्ण स्वर में संगोष्ठी विषयक विचार को स्नेहिल लड़ियों में पिरोकर सामयिक विसंगतियों का प्रतिकार और समुदायिकता का चिंतन दिया। पुरोधा पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने लेखनी यज्ञ में अपने हैं समर्पण, प्रयासों और मानवीय आराधना की कर्मांजलि देते हुए जनपद में इस कलम यज्ञ को अखंड बनाए रखने का आवाहन कर निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता करने की सीख दी।
समारोह संयोजक एसपी पांडेय ने कहा निष्पक्ष पत्रकारिता से दोस्त भी दुश्मन बन जाते हैं मगर इस कर्म क्षेत्र का एक ही रिवाज है निरपेक्षता, समाज और देश सेवा। फैसला आपके हाथ में है। निष्पक्ष पत्रकारिता का ज़मीर जिंदा रखिए। एसपी पांडेय ने कहा, हमारा तो एक ही वसूल है सत्यमेव जयते।

अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अभय भार्गव ने किया। मंचासीन राकेश शरण मिश्र और पत्रकार शेख जलालुद्दीन समेत दर्जनों पत्रकारों ने विषय विशेष पर सार्थक प्रकाश डाला। संचालन वरिष्ठ पत्रकार लल्लन गुप्ता ने किया। उपस्थित पत्रकारों को रेनुकूट प्रेस क्लब व मीडिया फोरम आँफ इण्डिया (न्यास) जिला ईकाई सोनभद्र जिलाध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव द्वारा अंगवस्त्र व प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुरेश नारायण सिंह उप संपादक आजाद पत्र, मनोज चौरसिया, ईश्वर जायसवाल,  कमाल अहमद, मणि शंकर सिन्हा, एसपी पांडेय, कमाल अहमद, सिंह एसपी पांडेय, मीडिया फोरम जिलाध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव, शेख जलालुद्दीन, नीरज पाठक, सेराज हुसैन, जगदीश तिवारी, संतोष नागर, ईश्वर जायसवाल, अजय भाटिया, विवेक पाण्डेय, जूही खान, अजीत सिंह, विकास अग्रहरि, राजकुमार सिंह, संजीव श्रीवास्तव, राजेश गोस्वामी, संजय श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।