भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय के बढ़ते जानाधर से बौखलाया लापता वर्तमान सांसद 

भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय के बढ़ते जानाधर से बौखलाया लापता वर्तमान सांसद 

भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय के बढ़ते जानाधर से बौखलाया लापता वर्तमान सांसद 

भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय के बढ़ते जानाधर से बौखलाया लापता वर्तमान सांसद 

गाजीपुर(एपीआई एजेंसी):- सादात क्षेत्र के शिशुआपार ग्राम में चन्द्रिका यादव के दरवाजे पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी के चाचा जोगिंदर राय (बाबू साहेब ) जिनका वहाँ पर मौजूद चन्द्रिका यादव, दरोगा यादव, मुंन्द्रिका यादव, साधु यादव, दयाशंकर यादव, राजेश यादव, बीरु यादव, शेष नाथ यादव, डॉ0 विनोद यादव, रिटायर्ड इंस्पेक्टर जगधारी यादव, बनवारी यादव, अजित यादव आदि सैकड़ों लोगों ने जोरदार स्वागत किया एवं अपने गांव में डोर टू डोर जनसम्पर्क कराया एवं भाजपा प्रत्यासी पारस नाथ राय के पक्ष में कमल के बटन को दबाकर मतदान करने की अपील की।

इस दौरान श्री जगधारी यादव ने कहा की वर्तमान सांसद 5वर्षों से लापता हैं किसी के दुःख सुख में भी नहीं दिखाई दिए एवं गाज़ीपुर में उनके द्वारा कोई विकास कार्य भी नहीं कराया गया चन्द्रिका यादव ने कहा की भाजपा पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो जाति पांति से हटकर सामान्य कार्यकर्ता को भी स्थान दे रही है जो एक उदाहरण भी हैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी इसलिए गाज़ीपुर के विकास के लिए पारस नाथ राय को इस बार जिताना जरुरी है, जोगिंदर राय ने कहा की वर्तमान सांसद 5वर्ष से जनता के बीच नहीं रहे एवं न ही कोई विकास कार्य किए हैं।

इस समय पारस नाथ राय के बढ़ते जनाधार को देखकर बौखलाहट में हैं जो प्रत्याशी बार बार पार्टी बदलकर केवल अपना स्वार्थ सिद्ध करता हो वैसा व्यक्ति समाज के उत्थान के लिए क्या कार्य कर सकता है राय ने जनपद मऊ दंगा का याद दिलाया जिसमें खुली जीप में असलहा लहराते कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी ने कितने ही हिन्दू समाज के सुबह सुबह दूध बेचने वाले लोगों एवं नागरिकों को मरवाकर तमसा नदी में फेकवा दिया तत्पश्चात सवास ग्राम में मुन्ना राय के यहाँ उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों से गाज़ीपुर जनपद के विकास के लिए पारस राय के पक्ष में वोट देने की अपील की उसके बाद ग्राम कटयाँ में गोरख राय के दरवाजे पर उपस्थित लोगों से पारस राय के पक्ष में वोट माँगा।

ग्राम कटयाँ के पूर्व प्रधान व भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ0 राम राजभर से मुलाक़ात कर ग्राम की विद्या देवी के घर जाकर दुःख ब्यक्त किया विद्या देवी की मड़ई विगत दिनों अज्ञात कारणों से जल गई थी जिसमें उनकी गृहस्थी सामान के साथ ही गाय व बछड़े की मृत्यु हो गयी थी उसी ग्राम के राधे राजभर की असामयिक मृत्यु कल हो गयी थी वहां पहुँच कर शोकाकुल परिवार के मिलकर श्रद्धांजलि दी साथ में सादात उत्तरी के शक्ति केंद्र प्रभारी जोगिंदर राजभर, शक्ति केंद्र समन्यवक प्रद्युम्न राय, शिशुआपार बूथ अध्यक्ष अरुण राय व महेंद्र गुप्ता, सवास बूथ अध्यक्ष हंस नाथ राय, संजय राय ब्लॉक क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह उर्फ़ टिंकू सहित सैकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे l अंत में शक्ति केंद्र समन्यवक प्रद्युम्न राय के शिशुआपार आवास पर सभी कार्यकर्ताओ के साथ रात्रि सह भोज का आयोजन हुआ l