बिजली विभाग की घोर लापरवाही विना विजली सप्लाई के ही वसूली जा रही बिल 

बिजली विभाग की घोर लापरवाही विना विजली सप्लाई के ही वसूली जा रही बिल 

बिजली विभाग की घोर लापरवाही विना विजली सप्लाई के ही वसूली जा रही बिल 

बिजली विभाग की घोर लापरवाही विना विजली सप्लाई के ही वसूली जा रही बिल 

गाजीपुर(एपीआई एजेंसी):- विद्युत् खंड सादात अंतर्गत ग्राम शिशुआपार के यादव वस्ती, राजभर बस्ती आदि स्थानों पर विभाग द्वारा अर्थिंग नहीं होने एवं कनेक्शन सप्लाई नहीं होने के कारण उपभोक्ता काफ़ी परेशान हैं यादव वस्ती में आज तक अर्थिंग ही नहीं दी गयी है ग्राम वाशी डॉ0 विनोद यादव, अजित यादव, बनवारी यादव शेष नाथ यादव, राजेश यादव, चन्द्रिका यादव आदि लोगों ने बताया कि उपभोक्ता फेस टू फेस बिजली उपयोग करते हैं तो घर में लगे सभी बिजली उपकरण जल जाते हैं।

राजभर बस्ती में घूरन राजभर, रामपलट राजभर, रामअवध राजभर,सतिराम राजभर,दिलीप कुमार, राजनाथ राजभर, सूबेदार राजभरआदि ग्रामीणों ने बताया कि कनेक्शन लेने के बावजूद भी हमारे घरों में सप्लाई नहीं दी गयी है एवं बिल वसूला जा रहा है, लाले राय, वजयी राय आदि लोगों ने बताया कि पूर्व ग्रामप्रधान रामनाथ राय के धर से NH 124D तक जो रास्ता गया है उस रास्ते के मात्र 6फिट ऊपर से विद्युत् तार गया है उस रास्ते पर आने जाने वाले लोग काफ़ी भयभीत होकर आते जाते हैं यहाँ पर सन 1960 का लगा हुआ तार काफ़ी जिर्न अवस्था में है कभी भी अनहोनी घटना हो सकती है l

ज़ब कि शिशुआपार को विभाग द्वारा पूर्ण संत्रिप्त गांव ठीकेदारों, ग्रामप्रधानो, विजली विभाग के अधिकारियो के मिली भगत के कारण दिखा दिया गया है l माँ काली आदर्श आईटीआई के प्रबंधक प्रद्युम्न राय ने भी बताया कि हमारे संस्थान की बिजली बिल 31 मार्च को शून्य थी लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण बिल अप्रैल माह में एक लाख कर दी गयी है लेकिन बिजली बिल आवेदन देने व अधिशासी अभियंता सैदपुर तृतीय से मिलने के बाद भी सही नहीं हो रहा है। 
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है की जनहित में उक्त समस्याओं की जाँच करा कर निदान कराने की कृपा करें।