एक दिवसीय सेमिनार में युवाओं को रोजगार के लिए दिया गया नि:शुल्क प्रशिक्षण

एक दिवसीय सेमिनार में युवाओं को रोजगार के लिए दिया गया नि:शुल्क प्रशिक्षण

एक दिवसीय सेमिनार में युवाओं को रोजगार के लिए दिया गया नि:शुल्क प्रशिक्षण

एक दिवसीय सेमिनार में युवाओं को रोजगार के लिए दिया गया नि:शुल्क प्रशिक्षण

वाराणसी(एपीआई एजेंसी):- रोहनिया,आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के कनेरी मोहनसराय स्थित कौशल विकास सिलाई सेंटर पर  मंगलवार को गंगा जन कल्याण मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित गंगा जन कल्याण मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा दान योजना के तहत आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में युवाओं को नि:शुल्क रोजगार प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि डॉ0 विजय बहादुर उर्फ बी वी पटेल कोषाध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार सचिव एवं गामा भगत ने डोनेशन प्लान को लांच करते हुए सेमिनार में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियो को बताया कि इस गंगा जन कल्याण मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से दान योजना के तहत युवाओं को रोजगार के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।युवाओ को इस सुनहरा अवसर का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ0 राजेंद्र प्रसाद ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए प्रशिक्षणार्थियो को दान योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम का संचालन अनन्त कुमार केशरी ने किया।सेमिनार में मुख्य रूप से कर्ण वीर सिंह ,अनंत केशरी , हंसराज राजभर, उषा देवी,तौसीफ आलम,सुरेश कुमार पटेल, अनिता वर्मा, राजीव कुमार,अंजू वर्मा , नेहा प्रवीण इत्यादि लोग शामिल रहे।