सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय ने गांव में भ्रमण कर जनमानस से किया संवाद, विकास के लिए जनता से मांगा आशीर्वाद

सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय ने गांव में भ्रमण कर जनमानस से किया संवाद, विकास के लिए जनता से मांगा आशीर्वाद

सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय ने गांव में भ्रमण कर जनमानस से किया संवाद, विकास के लिए जनता से मांगा आशीर्वाद

सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय ने गांव में भ्रमण कर जनमानस से किया संवाद, विकास के लिए जनता से मांगा आशीर्वाद

गाजीपुर(एपीआई एजेंसी):- भांवरकोल,लोकसभा 72 से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सनातन पांडेय ने मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की। उन्होंने जन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को इंडिया गठबंधन व सपा की विकासवादी सोच और जनकल्याणकारी लक्ष्यों से परिचित कराया।

उन्होंने जनता से क्षेत्र के विकास के लिए मतदान करने के लिए अपील की इस दौरान प्रत्याशी सनातन पांडेय ने मसौनी, सियाड़ी, कनुवान, बसनीय, शाहपुर, सजना, लोहारपुर, पलियां, वीरपुर,जसदेपुर ,भांवरकोल, सुखडेहरा ,लोचयन ,अवथही, सोनाड़ी सहित आदि जगहों पर जनसंपर्क किया। कनुवान में जनसभा को संबोधित करते हुए बलिया लोकसभा के प्रत्याशी सनातन पाण्डेय ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान बचाने के साथ-साथ आमजन की खुशी की लड़ाई लड़ रहा है इंडिया गठबंधन जिसमें आप सब लोगों का सहयोग की मैं आकांक्षा करता हूं।

इंडिया गठबंधन की सरकार देश में बनने जा रही है जो देश की खुशी का प्रतीक होगा सरकार बनते ही हमारे नेता माननीय अखिलेश यादव ने घोषणा किया है कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे साथ ही साथ इंडिया गठबंधन की सरकार महिलाओं के खाते में 1 साल में ₹100000 देने का वादा किया है यह केवल धोषणा नहीं गारंटी कार्ड  है और सरकार बनते ही लागू कर दिया जाएगा उन्होंने युवा और छात्रों को ललकारते हुए कहा कि युवा और छात्र जब ई वी एम का बटन दबाने के लिए जाएं तो अग्नि वीर योजना और पेपर लीक को  याद जरूर करें की किस तरह से यह जुमलेवादी सरकार छात्रों और नौजवानों के भविष्य को अंधकार में करके छात्रों एवं नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।

सभा को संबोधन करने वालों में मुख्य रूप से  मुहम्मदाबाद के विधायक सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी,  विधानसभा अध्यक्ष राकेश यादव,सोनु यादव, वीरेंद्र यादव बिट्टू गुड्डू यादव कुशवाहा ,अवधेश कुशवाहा राजकुमार रावतआदि ने सम्बोधित किया।