श्रीराम कथा नर को नारायण बनाने वाली : महंत गणेश दास

श्रीराम कथा नर को नारायण बनाने वाली : महंत गणेश दास

श्रीराम कथा नर को नारायण बनाने वाली : महंत गणेश दास

श्रीराम कथा नर को नारायण बनाने वाली : महंत गणेश दास

कुशीनगर(एपीआई एजेंसी):- कसया नगर स्थित श्रीरामजानकी मंदिर (मठ) में चौदहवें वर्ष दस दिवसीय श्रीराम महायज्ञ के दूसरे दिन गुरुवार को श्री अवध बिहारी कुंज, अयोध्या धाम से आये कथा वाचक महंत गणेश दास महाराज ने श्रीराम कथा की अमृत वर्षा कराते हुए कहा कि श्रीराम कथा तीनों लोकों का कल्याण करने वाली है। इसके अनुसरण से नर नारायण बन जाता है। यह कथा लोक और परलोक दोनों को सवाँरने वाली है। श्रीराम कथा में जीवन की समस्त कठिनाइयों का समाधान है बशर्ते हमारी श्रद्धा व निष्ठा होनी चाहिए। कथा का प्रारम्भ यजमान अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद कुशीनगर किरन जायसवाल व समाजसेवी राकेश जायसवाल  द्वारा महंत त्रिभुवन शरण दास व व्यवस्थापक देव नारायण शरण के निर्देशन में व्यास पीठ की पूजा से हुआ। संचालन डॉ0 हरिओम मिश्र ने किया।

इस दौरान यज्ञाचार्य रामजी पांडेय के देख रेख में श्रीराम महायज्ञ चलता रहा। यज्ञ मंडप की परिक्रमा में प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस अवसर पर विष्णु शरण दास, आलोक श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव, काशीनाथ सिंह, शकुंतला सिंह, धनंजय तिवारी, प्रियंका तिवारी, संजय पांडेय, रानी पांडेय, विपिन बिहारी श्रीवास्तव, उर्मिला श्रीवास्तव लक्ष्मी प्रसाद मद्देशिया, मीना देवी, घनश्याम, बृज देवी, दिव्यांशु श्रीवास्तव, सुरेश तिवारी, इन्द्रासन प्रसाद संतजी, संतोष दत्त राय, भीम बली सिंह, दिनेश तिवारी, कृष्ण मोहन पांडेय, प्रदीप अग्रहरि, त्रिलोकी नाथ श्रीवास्तव, सुरेश प्रसाद गुप्त, शिवानंद धर दूबे, निशांत सिंह, राहुल यादव, विवेक पाल, टिशू पांडेय, अनमोल तिवारी, मिथिलेश सिंह, गंगोत्री देवी, सीता देवी, गुड्डी देवी, वंदना पांडेय, ज्ञानचंद कुशवाहा, शोभा कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।