पेट्रोल पंप पर लगी दो मशीनों में पाई गड़बड़ी, की कार्यवाही

पेट्रोल पंप पर लगी दो मशीनों में पाई गड़बड़ी, की कार्यवाही

पेट्रोल पंप पर लगी दो मशीनों में पाई गड़बड़ी, की कार्यवाही

पेट्रोल पंप पर लगी दो मशीनों में पाई गड़बड़ी, की कार्यवाही

मथुरा(एपीआई एजेंसी):- वृंदावन की एक पेट्रोल पंप पर घटतौली की शिकायत के बाद बांट माप अधिकारियों ने मंगलवार की दोपहर आकस्मिक छापामार कार्यवाही की। अधिकारियों ने पेट्रोल पंप की मशीनों की जांच की। जिसमें दो मशीनों में कम तेल मापने का अंदेशा है।

बताया जाता है कि नगर के एकमात्र पेट्रोल पंप पर काफी समय से घटतोली की शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही थी, लेकिन पेट्रोल पंप संचालक द्वारा इसे गंभीरता से न लेने पर विभागीय अधिकारियों को उपभोक्ताओं के साथ की जा रही धोखाधड़ी से अवगत कराया गया। वही आपको बताते चले पेट्रोल पंप से आए दिनों खुला पेट्रोल भी विक्रय किया जाता है। लोगों के द्वारा कैन बोतल में पेट्रोल भरवाया जाता है। वृंदावन स्थित पेट्रोल पंप पर खुलेआम पेट्रोल भरा जाता है। इस पर मंगलवार की दोपहर अचानक बांट माप अधिकारियों की टीम निरीक्षक पवन यादव के निर्देशन में पेट्रोल पंप पर पहुंची। जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

अधिकारियों ने शिकायत के आधार पर मशीनों की जांच की। जिसमें दो मशीनों में गड़बड़ी पाई गई। वही बांट माप विभाग के पवन यादव ने बताया कि वृंदावन स्थित पेट्रोल पंप पर लगी दो मशीनों में गड़बड़ी पाई गई है। जिसमें एक मशीन में 5 लीटर पेट्रोल में 30 एमएल, तो दूसरी मशीन में 5 लीटर में 40 एमएल पेट्रोल की घटतोली पाई गई है। मशीन में गड़बड़ी करने के आरोप पेट्रोल पंप संचालक पर उचित कार्रवाई की जा रही है।